देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच ज़ुबानी जंग बहुत तीखी होती जा रही है. सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक सरकार ने जितनी भी घोषणाएं की है उसमें से करीब 80 फ़ीसदी पूरी हो चुकी है. मगर भाजपा बार-बार बेवजह सरकार की घोषणाओं पर सवाल उठा रही है. भाजपा ने अगर आरोप लगाना बंद नहीं किये तो उनकी पोल खोलकर रख दूंगा।
भाजपा की पोल खोल दूंगा
सीएम रावत का कहना है कि भाजपा ने अगर इस तरह बेवजह तथ्यहीन बयानबाजी को बंद नहीं किया तो वे भाजपा की पोल को खोल कर रख देंगे. भाजपा में शामिल होने वाले जितने बड़े-बड़े खिलाड़ी है यानी जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है उन्होनें अपनी 40 फ़ीसदी घोषणाएं पूरी नहीं की और अब हम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
सीएम हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई के ज़रिये भाजपा उन्हें जेल भेजने का प्रयास कर रही है। अगर भाजपा ने उन्हें जेल भेजा तो 55 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे. अगर वे जेल के बाहर रहें तो वे 45 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे. लेकिन इसी के साथ कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं तो संवाद का सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या सीएम रावत के पास ऐसा कुछ है जिससे वह वाकई कोई पोल खोल देंगे और अगर है तो यह दबी ज़ुबान में धमकी क्यों? सीएम रावत को क्या वाकई सीबीआई का ख़ौफ़ दिखाया जा रहा है? या दोनो ही पार्टी चुनावी मौसम में केवल हिट एंड रन की स्थिति में आ गईं है?
उत्तराखंड की हर बड़ी ख़बर केवल इंडिया संवाद पर
भरोसे का दूसरा नाम इंडिया संवाद