टोक्यो : जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नोट बंदी के फैसले पर भारत की जनता का शुक्रिया अदा किया. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि नोट बंदी का असर देखने को मिलने लगा है. जो लोग पहले गंगा में चवन्नी भी नहीं डालते थे आज अपने काला धन का पैसा बहा रहे हैं.
पीएम ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनधन योजना के तहत गरीबों के मुफ्त खाते खुलवाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से गरीबों ने 45 हजार करोड़ रुपए बैंक में जमा कराए हैं.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जिन लोगों के पास काला धन है वह अब संभल जाएं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के इस फैसले से जनता का आशिर्वाद मिल रहा है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वह 30 दिसंबर के बाद कालाधन रोकने के लिए और भी अहम कदम उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले से ईमानदार लोगों को परेशान और डरने की कोई जरूरत नहीं है.