देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने जनता के बीच आज खुलकर कहा डेढ़ साल से भाजपा ने मेरा बहिष्कार कर रखा है। भाजपा का कोई विधायक उनके पास नहीं आता। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और प्रचार ज़ोरों पर है। इसी कड़ी में चुनावी दौरे पर उधमसिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचकर सीएम रावत ने लोगों से मुलाक़ात की।
टूटे हुये प्रदेश को जोड़ दिया मैने
उन्होंने कहा कि जब वह सीएम बने प्रदेश बिखरा हुआ था। लेकिन अब पटरी पर आ गया। चार धाम यात्रा में 15 लाख से अधिक यात्री आये। हेमकुंड साहिब में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। नानकमत्ता साहिब, हेमकुंट और रीठा साहिब का सर्किट बनाया जा रहा है। कहा कि प्रदेश की विकास गति बढ़ी है। देश के तेज विकास गति वाले राज्यो में उत्तराखंड भी शामिल है। कृषि क्षेत्र में विकास हो रहा है।
सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने इस समय 7.13 लाख लोगों को पेंशन बांटे। हालांकि सीएम ने भाजपा का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होनें कहा कि दिल्ली वालों ने मेरा सिर काट दिया। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने उनका सर दोबारा लगाया। सीएम ने कांग्रेस नेता सतनाम सिंह के नाम पर पार्क बने, क्षेत्र में दो सौ बिजली पोल लगाने, तपेड़ा में शहीद पार्क, ग्राम भरौनी में 33 केवी विद्युत स्टेशन की स्थापना करने की घोषणा की।