नई दिल्ली: महज 23 साल की उम्र में IAS बनना कोई आसान काम नहीं। वो भी दुनिया के सबसे मुश्किल एग्जाम में। देशभर में IAS में दूसरी रैंक पाना। ऐसा किया था जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान ने। जिसके बाद वो कई युवाओं के लिए रोल मॉडल बनें। अभी हाल ही में सिविल सर्विस मेन्स की एग्जाम की परीक्षा शुरू होने वाली है। 3 दिसंबर से पहला पेपर है। इसके लिए उन्होंने कुछ टिप्स दिए हैं जिनसे उन्होंने सक्सेस पाई है।
आप क्यों बनना चाहते हैं IAS
किसी भी एग्जाम को पास करने से पहले ये जरूरी होता है कि आप IAS क्यों बनना चाहते हैं? क्योंकि जब तक आपका गोल क्लियर नहीं होगा, तब तक आपके लिए किसी भी एग्जाम की तैयारी करना आसान नहीं होगा।
अपना स्वभाव बदलें
ias के पर्सनालिटी टेस्ट में ओपिनियन बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं। सोशल इश्यू, बर्निंग इश्यू, करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। आपकी वास्तविक सोच पता करने की कोशिश की जाती है। इसमें आपको हर क्वेश्चन का आंसर तो देना ही होता है साथ ही आपका बिहेवियर बहुत मायने रखता है। आप कैसे बैठे हैं, किस तरह से जवाब दे रहे हैं, कॉन्फिडेंस लेवल कितना है यह सब देखा जाता है।
सिर्फ पढ़ें नहीं बल्कि समझें
IAS की प्रिपरेशन करने के दौरान सिर्फ आप फैक्ट्स, थ्योरी को पढ़ें ही नहीं बल्कि उसे समझें। मौजूदा सिनेरियो से उसे रिलेट करें, इससे आप जो पढ़ेंगे वो भूलेंगे नहीं। इसके लिए जरूरी है कि स्टडी के वक्त आप कोई और दूसरा काम न करें।
पढ़ाई में एकाग्रता बहुत जरूरी
उन्होंने बताया कि IAS बनने के लिए कम से कम एक से डेढ़ साल तक रोजाना 8 से 10 घंटे की प्रिपरेशन जरूरी होती है। आपकी स्टडी में एकाग्रता होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक दिन आप 20 घंटे पढ़ रहे हैं और दूसरे दिन सिर्फ 1 घंटे। जितने भी घंटे पढ़े, उतने घंटे रोज पढ़ाई को दें।
अखबार जरुर रोज पढ़ें
तोज अख़बार बढ़ें क्योंकि IAS की एग्जाम क्लियर करने के लिए न्यूज पेपर का पढ़ना बेहद जरूरी है। जनरल स्टडी के 50 से 60 परसेंट क्वेश्चयन इसके जरिए सॉल्व किए जा सकते हैं। आप जिस भी न्यूज पेपर को आसानी से समझ सकते हैं, उसे रोजाना पूरा पढ़िए।
सभी टॉपिक्स के बारे में पता करें
यदि आपने तय कर लिया है कि आपको IAS बनना है तो फिर सबसे पहले सिलेबस को पूरी तरह पढि़ए। प्रीलिम्स और मेन्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट हैं? किस सब्जेक्ट में क्या टॉपिक हैं? सभी की बारीकी से स्टडी करिए। लास्ट इयर के पेपर भी डिटेल में देखिए। इससे आपका IAS एग्जाम को लेकर डर खत्म होगा।
सफलता का शॉर्टकट नहीं
सक्सेस पाने का कोई शॉर्टकट नहीं है। सक्सेस पाने के लिए हार्ड वर्क करना ही पड़ता है। बिना हार्ड वर्क किए आपको सक्सेस मिलना मुश्किल है। स्टडी के दौरान आपको अपने वीक और स्ट्रॉन्ग पॉइंट पता चलते हैं। वीक पॉइंट पता चलने पर उन पर ज्यादा टाइम देना शुरु कर दें।