देहरादून: नमाज़ के लिए 90 मिनट के अवकाश के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि रावत सरकार के इस फ़ैसले से कांग्रेस सहमत नहीं है। सरकार को इन मामलों में हस्तकक्षेप करने से बचना चाहिए।
इबादत पर सरकार का कोई हक़ नहीं
पूजा हो या फिर इबादत यह एक धार्मिक मामले के साथ साथ व्यक्तिगत मामला है। सरकार को उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान वापस लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। कांग्रेस संशोधित फैसले के साथ है। भाजपा इसका राजनितिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है जो अछी बात नहीं है।
नोटबंदी पर बोले उपाध्याय
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जनता काफी परेशान है। कई लोग इस फैसले से परेशान होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी का 23 दिसम्बर को अल्मोड़ा आएंगे। पहले उनकी रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में होनी थी लेकिन परेड ग्राउंड में मेला लगा होने के चलते रैली का स्थान बदला गया है। नोटबंदी सहित केंद्र द्वारा उत्तराखंड की अनदेखी करना राहुल गांधी की रैली का प्रमुख मुद्दा होगा।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय में एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात हाईकमान के सामने भी रखेंगे।