देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र को पर्यटन और कृषि पर नोटबंदी के प्रभावों से निपटने में राज्य की मदद के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. उन्होनें कहा कि उत्तराखंड को संसाधन की कमी वाला एक छोटा राज्य बताया। उन्होनें कहा कि प्रदेश वैसे ही सीमित संसाधनों से चलता है और उस पर इस नोटबंदी के कारण बहुत प्रभाव पड़ा है।
वित्तमंत्री को CM रावत का पत्र
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में कहा कि जहां तक कालाधन का संबंध है, नोटबंदी एक अच्छा कदम हो सकता है, लेकिन इस कदम से पहले पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए थे. सरकार यह क़दम बिना तैयारियों के उठाया गया अब लोगों को ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम रावत ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के चलते पहले से ही घाटे से जूझ रहे एक राज्य पर नोटबंदी का कहीं अधिक प्रतिकूल असर पड़ा है. 500 और 1000 रुपए के नोटों को अचानक बंद कर देने का उत्तराखंड जैसे एक छोटे राज्य में कृषि, पर्यटन और कुल राजस्व सृजन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।