नई दिल्ली: हरियाणा के फतेहबाद के रहने वाले टीनू जांगड़ा को फेसबुक पर प्यार हो गया। प्यार भी विदेशी लड़की से। प्यार इतना बढ़ा कि दोनो ने शादी करने की कर ली। लेकिन छह माह में ही हरियाणा के छोरे का विदेशी छोरी के साथ हुए प्यार का ब्रेकअप हो गया है।
कैसे हुआ प्यार
हरियाणा के टीनू जांगड़ा सऊदी अरब में वेल्डिंग का काम करता था। इस दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती जाहना से हो गई। दोनो की करीब 8 माह चली दोस्ती से प्रभावित जाहना ने उससे शादी की इच्छा जताई। उसने अपने बारे में सबकुछ बताकर कहा कि इसके लिए उसे इंडिया आना होगा और वह तैयार हो गई। फेसबुक पर टीनू से शादी का वादा होने के बाद जाहना 29 मई को गांव समैण आई थी। यहां पहुंचने के बाद दोनों ने एक साल पहले 2 जून को टोहाना के विश्वकर्मा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली, लेकिन इसके साथ ही जाहना का वीजा खत्म होने में 20 दिन बाकी रह जाने के चलते वापसी के हालात बन गए थे।
परिवार वाले थे खुश
विदेशी बहू पाकर टीनू का पिता राजकुमार व अन्य परिवार वाले भी खुश थे। लॉ डिप्लोमा होल्डर व 6 भाषाओं की जानकार जींस पहनने वाली जाहना इंडिया पहुंचकर यहां के रीति-रिवाज में ढल गई थी। जींस की जगह वह सूट पहनने लगी थी। चाय व सब्जी बना लेती थी और घर में झाडू-पौंछा भी करती थी। उसके ससुराल वाले भी अब उसके हावभाव समझने लगे थे और टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपनी बात को समझाते थे।
क्यों हुआ ब्रेकअप
दोनों के बीच किस बात को लेकर ब्रेकअप हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।