नई दिल्ली : ट्विटर अकाउंट हैक होना आज आम बात हो चुका है। हैकर राजनीति क पार्टी हो या उद्दयोगपति किसी को अपने हमलों से नही छोड़ते हैं। ताजा मामला राहुल गाँधी का है जिनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर उससे अभद्र भाषा में ट्वीट किये गए। उसके कुछ ही समय बाद हैकर्स ने कांग्रेस पार्टी का ट्विटर भी हैक कर लिया। कांग्रेस पार्टी ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताने की कोशिश की लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि बीजेपी की वेबसाइट bjp.org पर रोज हैक करने के लिए 150 से 200 हमले किये जाते हैं।
वर्तमान में समय में सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव दिखाई देने वाली राजनीतिक पार्टियों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने वेबसाइट्स और ट्विटर, फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा को लेकर बेहद एडवांस तकनीक का सहारा लेते हैं। इस मामले में कांग्रेस अभी थोड़ा पीछे है। बीजेपी साइबर सेल के सदस्य रहे एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी की वेबसाइट एशिया की एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जिस पर सबसे ज्यादा हमले होते हैं।
व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी की वेबसाइट के सर्वर पर फायरवॉल होने के कारण ये हैक करना इतना आसान नही है। इसमें जब भी कोई ख़तरा महसूस होता है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। बिहार में कई नेताओं के सोशल मीडिया को देखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि ''हम कंटेंट राइटर को पासवर्ड नहीं देते। पासवर्ड सिर्फ़ मेरे और सबसे भरोसेमंद सिस्टम संचालक के पास होता है, क्लाइंट तक के पास पासवर्ड नहीं होता। कई क्लाइंट चाहते थे कि हम उन्हें पासवर्ड दे दें लेकिन हम उनसे पासवर्ड शेयर नहीं करते। वो कहते हैं कि फ़ेसबुक लाइव करना है। हम कहते हैं, हमारी कंपनी का व्यक्ति आपको फ़ेसबुक लाइव करवा देगा लेकिन हम उन्हें भी पासवर्ड नहीं देते।''