नई दिल्लीः नोटबंदी को पूरे हुए 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और लोगों को अभी कैश नहीं मिल रहा। जिसको लेकर जनता में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। कुछ ऐसी ही नाराजगी देखने को मिली हरियाणा के एक गांव मुंडलाना में। जहां पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) की शाखा में कैश न मिलने पर ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने बैंक के सामने ही गोहाना-पानीपत मार्ग के नेशनल हाईवे 709 पर जाम लगा दिया।
बैंक अधिकारियों पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों पर अपने नजदीकियों को कैश देने का आरोप लगाया। जाम की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। गांव मुंडलाना में पीएनबी की शाखा चल रही है।
सोमवार को बैंक में सैकड़ों ग्रामीण कैश लेने के लिए पहुंच गए। जब उन्हें कैश नहीं मिला तो वे भड़क उठे। ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों को अपने नजदीकियों को कैश में प्राथमिकता देने और उन्हें अधिक कैश देने का आरोप लगाया। डी.एस.पी. राजीव देशवाल व नायब तहसीलदार मोहन लाल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया।
पुलिस निगरानी में बंटवाई नकदी
डी.एस.पी. देशवाल ने पुलिस के अधिकारियों की बैंक में ड्यूटी लगाई और अपनी निगरानी में कैश वितरित कराने के निर्देश दिए। बताया गया है कि बैंक अधिकारियों ने दस लाख रुपये कैश मंगवाया। इसके बाद लोगों में क्रम से कैश बांटा गया।