नई दिल्लीः चाल,चरित्र और चिंतन की दुहाई देने वाले संघ के पूर्व प्रचारक और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर धर्मसकंट में फंस गए हैं। जिस शराब को बंद कराने के लिए सीएम ने कई आंदोलन किए उसी शराब को अब बंद कराने की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
धर्म संकट में फंसे मुख्यमंत्री
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर अब धर्मसकंट में फंसते नजर आ रहे हैं। क्योंकि शराब पर लगने वाले आबाकारी (excise tax) से राज्य को कई करोड़ की कमाई हो रही है। अगर सरकार शराब पर बैन लगा देती है तो शराब से होने वाली कमाई बंद हो जाएगी।
पूर्व मंत्री ने उठाई शराब बंदी की मांग
हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने हरियाणा में शराब बंदी की मांग उठाई है। हरियाणा के मेवात में बोलते हुए चौधरी आफताब ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से पूरे राज्य में शराब पर पाबंदी लगाने के लिए अनुरोध किया।
शराब है कई सम्याओं की जड़
चौधरी आफताब ने कहा कि शराब की वजह से राज्य में अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा अन्य अपराधों के लिए भी शराब जिम्मेदार है।