नई दिल्ली: हरियाणा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के घर के बाहर पहुंचे और खूंटा गाड़कर गाय को बांध दिया। बता दें हरियाणा में आम आदमी पार्टी गायों और गौवंश की दुर्दशा के खिलाफ 'खूंटा गाड़ो अभियान चला रही है। इसके तहत 'आप' कार्यकर्ताओं से ऐसा किया। 'आप' कार्यकर्ताओं ने मंत्री के घर के बाहर गाय की पूजा की और उसकी आरती उतारी।
किसी ने नहीं रोका
इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि ‘आप’ के इन प्रदर्शनकारियों को न तो भाजपाइयों ने और न ही पुलिस ने मंत्री आवास पर जाने से रोका। बल्कि उलटे भाजपाइयों ने मंत्री आवास के बाहर जब ‘आप’ कार्यकर्ता गाय के साथ पहुंचे तो वहां गाय का स्वागत किया और पूजा कर चारा खिलाया।
भाजपा ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि यह यह पार्टी नहीं, बल्कि खूंटा गाड़ पार्टी है, यह बात दिल्ली में इनके चरित्र से साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन्होंने जो दिल्ली में किया, वह अब यह प्रदेश में करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा यहां नहीं होने देंगे। भाजपा के ही अनूप अहलावत ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ ने खूंटे गाड़ रखे हैं, उसकी सजा वहां की जनता को भुगतनी पड़ रही है।
बढाई गई सुरक्षा
आम आदमी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के निवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके स्थान की ओर जाने वाली सड़क पर बेरिकेट्स लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। डीएसपी, सीटीएम भी मौके पर थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों को किसी ने नहीं रोका, प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए मंत्री के निवास पर पहुंचे और वहां खूंटा गाड़कर नारेबाजी की।