नई दिल्लीः कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देने वाले हरियाणा के बड़े नेता ही आपस में लड़ाई कर रहे हैं। खास बात है कि आपसी लड़ाई में शामिल हैं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर। वरिष्ठ नेताओं ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है। राहुल ने पार्टी प्रभारी कमलनाथ से रिपोर्ट मांगी थी।
राहुल के सामने भिड़ गए थे दोनों नेताओं के समर्थक
राहुल गांधी की किसान रैली में हुड्डा और तंवर समर्थक आपस में भिड़ गए थे। मारपीट में तंवर और उनके समर्थक घायल हो गए थे। पार्टी में अराजकता फैलाने का जब आरोप लगा था तब हुड्डा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। बहरहाल देखना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट पर दोनों नेताओं के बीच सुलह कराई जाती है या फिर संगठनात्मक स्तर पर कोई कार्रवाई।