नई दिल्ली : भारत में चीनी सामान के इम्पोर्ट को रोकने के लिए कुछ राजनीति क लोग बड़ा अभियान छेड़े हुए लेकिन इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट की माने तो पिछले 2 सालों में चीन से भारत में होने वाला इम्पोर्ट 20 फीसदी बढ़ गया जबकि 5 साल में यह 5 फीसदी बढ़ा जो कि कुल 61 अरब डॉलर का रहा।
चीन से भारत में इम्पोर्ट होने वाले जिन सामानों की संख्या बढ़ी है उसमे ऊर्जा संयंत्र, सेटअप बॉक्स, गणेश की मूर्तियां, शामिल हैं। यह सब उसके बावजूद हो रहा है जब पिछले पांच सालों में भारत का इम्पोर्ट 23 लाख करोड़ से 25 लाख करोड़ तक घटा है।
भारत से चीन में होने वाला एक्सपोर्ट साल 2011-12 में 86 हजार करोड़ और साल 2015-16 में 58 हजार करोड़ घटा था। इसमें कॉटन, कॉपर, पेट्रोलियम के एक्सपोर्ट में भारी कमी आयी।
वहीँ एक अन्य रिपोर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार भारत ने साल 2015 में 264 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया। भारत ने 38.8 अरब डॉलर यानी कुल निर्यात का 14.7 फीसदी हीरे जवाहारात का एक्सपोर्ट किया। 30.9 अरब डॉलर का तेल, 14.1 अरब डॉलर की गाड़ियां, 12.5 अरब डॉलर की दवाओं का एक्सपोर्ट किया।