नई दिल्ली: हरियाणा के कैथल जिले की खानपुर की पंचायत ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। फैसले के तहत अब खुले में शौच करने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा। जुर्माने के साथ-साथ पंचायत ने ऐसा करने वाले का नाम सार्वजनिक करने की घोषणा भी की है। यही नहीं गांव में लड़की होने पर 1100 रुपये से सम्मानित करने का फैसला हुआ है।
गांव में बनाये गए शौचालय
यह फैसला करने से पहले पंचायत ने गांव में 50 से अधिक शौचालय का निर्माण कराया। पंचायत के इस फैसले की प्रशासन ने सराहना की है। खानपुर गांव में 470 मकान हैं जहां 3180 लोग रहते हैं।
सरपंच ने तैयार की टीम
खानपुर के सरपंच ने रामनाथ ने बताया कि उन्होने इस फैसले कि निगरानी के लिए 21 लोगों की टीम तैयार की है। इनमें 3 आंगनबाड़ी वर्कर, 2 आशा वर्कर, 10 पंच, 2 चौकीदार, 2 ऑपरेटर व 1 नंबरदार शामिल किया गया है, जो सुबह-शाम खुले में शौच जाने वाले गांव के व्यक्ति पर नजर रखेंगे। जो खुले में शौच जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।