नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की बात की थी जिसके बाद हुड्डा ने उनके बयान का समर्थन किया है।
हरियाणा को मिलना चाहिए पानी
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि सिंधु जल समझौते के अनुसार रावी, व्यास और सतलुज नदियों का पानी भारत 100 प्रतिशत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में पंजाब सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह हरियाणा को पानी दे। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 25 दिसंबर को सांपला में होने वाली रैली को लेकर उम्मीद जताई कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई घोषणा करेंगे।
हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब के बठिंडा में पानी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने इस दौरान खास तौर पर सिंधु जल समझौते का जिक्र किया। प्रधानमंत्री का यह कहना स्वागत योग्य है कि सिंधु नदी का पानी हिंदुस्तान का है और यह पाकिस्तान नहीं जाएगा, बल्कि भारतीय किसानों को मिलेगा।
हुड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी से एसवाइएल नहर का निर्माण पूरा कराकर पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाने का आग्रह किया है। यहां एक बातचीत में हुड्डा ने कहा कि पंजाब का एसवाइएल नहर पर रुख असंवैधानिक है। नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी और गरीबों को राहत मिलनी चाहिए। लोगों को इससे हो रही परेशानी को दूर करना चाहिए।