नई दिल्ली: कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। हरियाणा के करनाल में होने वाली एक करोड़ी इनामी कबड्डी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। ये प्रतियोगिता 25 सितंबर को होनी वाली थी लेकिन अब ऐसे क्यास लगाए जा रही ये प्रतियोगिता अब अक्टूबर में होगी. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेलमंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।
क्यों हुई प्रतियोगिता स्थगित
खेलमंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शेड्यूल आया है। बात दें 25 सितंबर को ही केरल में होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रिय समिति कार्यक्रम के चलते स्थगित कर दी गई है। इसलिए इस एक करोड़ी इनामी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। इसे अब अक्तूबर माह के मध्य तक करवाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, विज ने कहा कि हरियाणा में पैरालंपिक खिलाड़ियों को वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो अन्य खिलाड़ियों को मिल रही हैं।