नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब यूपी में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला कौशांबी के शिहोरि गांव का है। जहां गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो बदमाशों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। हमले में दारोगा रामराज यादव समेत तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुप्त सूचना पर गए थे गांव
इस पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिहोरि गांव में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। जिस पर दारोगा रामराज यादव तीन सिपहियों को लेकर गांव में छापेमारी करने पहुंचे, जहां उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वीरेंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला होने की जानकारी मिलते ही कोखराज थाना प्रभारी मय फोर्स गांव पहुंच गए, लेकिन तब तक सारे आरोपी मौके से फरार हो गए थे। अपर पुलिस अधिक्षक ने कहा कि इस मामले में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।