आलिम यूँ तो हँसना अच्छा है, हँसाना अच्छा है,गैरों पे नहीं खुद पे हँसना- हँसाना अच्छा है.(आलिम ) दूसरों को ना सिखाओ उन्हें क्या करना है, ख़ुद भी कुछ करके दिखाओ तो अच्छा है. (आलिम) महज़ मुल्कपरस्ती की बातो से मुल्क चलते नहीं, मुल्क की
देश वासी देश की तरक्कीमे सहयोग करें ============================आरक्षण जैसी कई बीमारिया की वजह से टीना डाभी पास हुई और अंकित श्री वास्तव फेल जो की अंकित कोsahyog तिनसे ज्यादा मार्क्स है ३५ मार्क ज्यादा लेकिन अंकित को आरक्षण व्यवस्ताने फेल करदिया और तिनको पास , ये बिमारिकि जड़ देश में डालने वाला नहेरु