नई दिल्ली: देश में इन दिनों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों की खबरें सुनने को मिल रही हैं। दिल्ली एन.सी.आर. में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले ज्यादा ही सामने आ रहे हैं। इसी के तहत फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने शुक्रवार को शहर में सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान के दौरान कमिश्नर ने खुद सड़कों पर झाड़ू लगाई और कचरा उठाया। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में रोज की OPD में आने वाले मरीजों की संख्या में दोगुना फर्क पड़ा है। जिसको देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, वहीं अब फरीदाबाद नगर निगम ने भी कमर कस ली है।
बांटी गई एक -एक फॉगिंग मशीन
मच्छरों से निपटने के लिए फरीदाबाद की पांचों विधानसभाओं को एक -एक फॉगिंग मशीनें दी हैं। जिसे मच्छरों की बढ़ती संख्या और बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि फरीदाबाद रोटरी क्लब शहर को साफ-सुथरा ,बीमारी और मच्छर मुक्त करने के लिए हर समय और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। सोनल गोयल ने बताया की इस सफाई अभियान में उनको शहर की कई सामाजिक संस्थाओं का सहियोग मिल रहा है। जिसमें फरीदाबाद की रोटरी क्लब ने आज इस सफाई अभियान में सहियोग करते हुए नगर निगम को 5 फॉगिंग मशीन देने का और हर संभव सहियोग का आश्वासन दिया है ।
बताया जा रहा है कि सोनल गोयल ने फरीदाबाद नगर निगम में कमिशनर का पदभार संभालते ही फरीदाबाद शहर को साफ-सुथरा, बीमारी और मच्छर मुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत वह हाथों में झाड़ू लेकर खुद सड़कों पर उतरकर सफाई में जुट जाती है। अपने मुखिया के हाथों में झाड़ू देख कर सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और वह भी शहर को साफ रखने में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं।