नई दिल्लीः महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(एमडीयू) की फार्मेसी विभाग की छात्रा ने एसोसिएट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रोफेसर उस पर अनैतिक कार्य का दबाव बनाते थे। परीक्षा में लाभ दिलाने के लिए अकेले में मिलने को कहते थे।
छात्रा की शिकायत पर बैठी जांच
फार्मेसी विभाग की छात्रा ने एसोसिएट प्रोफेसर की करतूत की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की तो जांच कमेटी गठित हुई। कमेटी ने बैठक कर छात्रा का बयान दर्ज किया। छात्रा ने कह कि प्रोफेसर के गलत रवैये के कारण उसका पढ़ना मुश्किल हो गया है।
एसोसिएट प्रोफेसर से जवाब तलब
कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर से जवाब-तलब किया है। छात्रा के बिंदुवार लगाए गए आरोपों पर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। कुलपति ने दस दिन के अंदर कमेटी से रिपोर्ट देने को कहा है।