
दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को ऑल न्यू हीरो एचिवर 150 आईस्मार्ट को लॉन्च किया. यह मॉडल कंपनी ने अपने पूर्व पार्टनर होंडा के बिना पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 61,800 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है. हीरो मोटोकॉर्प के चीफ टेक्निकल ऑफिसर मार्कस ब्राउस्पर्गर ने कहा कि 125सीसी बाइक के डिजाइन को अपग्रेड की ऑल न्यू 2016 हीरो एचिवर 150 आईस्मार्ट को पेश किया है.
iSmart की तरह कंपनी ने इसमें भी i3S टेक्लॉलोजी लगया है जो ना यूज होने पर इंजन को खुद से ऑन ऑफ करता है. इसके अलावा इसमें मेंटेनेंस फ्री बैट्री, साइड स्टैंड इंडिकेटर, विस्कस एयर फिल्टर और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं.
इंजन नया है और 149cc का है जो 13.4bhp का पावर देता है और 12.8Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें दिया गया इंजन BS-IV (भारत स्टेज एमिशन स्टैंडर्ड) रेटिंग वाला है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अप्रैल 2017 से सभी टू व्हीलर्स कंपनियों के लिए इस स्टैंडर्ड वाला इंजन देने का आदेश दिया है ताकि पॉल्यूशन को कंट्रोल में रखा जा सके. कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज पांच सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.