इसी वजह से होली के त्यौहार पे कई बार लड़कियों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछखास किया नहीं जा सकता है इस मामले में . होली की आड़ मे शराब पी कर हुड़दंग और बदतमीजी करने वालों के साथ क्या किया जाए , लोई उपाए हो तो बताइये ?
19 मार्च 2016
इसी वजह से होली के त्यौहार पे कई बार लड़कियों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछखास किया नहीं जा सकता है इस मामले में . होली की आड़ मे शराब पी कर हुड़दंग और बदतमीजी करने वालों के साथ क्या किया जाए , लोई उपाए हो तो बताइये ?
चंद्रेश जी और अनुराग जी , उत्तर देने के लिए शुक्रिया
31 मार्च 2016
सुझाव अच्छा होते हुए भी इसका क्रियान्वयन हो पाना राजनैतिक इच्छा शक्ति पर निर्भर है जो कि कमजोर है । अतएव इस परिस्थिति का सर्वोत्तम समाधान मजबूत प्रत्युत्तर देना है , इसके लिए हम सब का ऐसे लोगों के विरुद्ध खड़ा होना आवश्यक है व आवश्यक है आप लोगों का अपनी क्षमता की पहचान करना ।
29 मार्च 2016
सुरक्षा के साथ ही जन जागरूकता जरुरी है |
21 मार्च 2016
जेपी हंस जी , आपकी बात से मेरे साथ साथ हर वो इंसान सहमत होगा जो शराब का सेवन नहीं करता होगा .
21 मार्च 2016