22 दिसम्बर 2015
बिल्कुल कर रहा है | प्रतिभा को आरक्षण की जरुरत नहीं प्रोत्साहन एवं सही मार्ग-दर्शन की आवश्यकता है |
23 दिसम्बर 2015
हाँ बिलकुल आरक्षण हमारी शिक्षक प्रणाली को कमजोर ही नहीं खोकला भी कर रहा है .. ये दिनों दिन ऐसा जहर बनकर फेल रहा है जिसका न चाहते हुए भी हम सामना कर रहे है .... इसके ऊपर मैं आपको दो दोस्तों की सत्य घटना बताना चाहती हूँ दो दोस्त एक हिन्दू व एक शेडूल कास्ट जाती का था दोनों मैं बड़ी गहरी दोस्ती थी ... १२ तक साथ थे फिर १२ के रिजल्ट मैं हिन्दू लड़के को ९० प्रतिशत आये व उसके दूसरे दोस्त को ७९ प्रतिशत कॉलेज मैं एडमिशन के समय शेडूल कास्ट वाले को आसानी से सीट मिल गया ( इंजीनियरिन्ग कॉलेज ) और हिन्दू लड़के को एडमिशन नहीं मिला ... उसके बाद तो वो लड़का इतने आचे नंबरों से पास होने के बावजूद भी उसको एडमिशन नहीं मिला ... वो सोच सोच कर अपनी मानसिक इस्तथी को खो चूका था ... उसको देख देख कर उसके माँ बाप व उसका दोस्त देख देख कर आंसूं बहते रहते ... फिर एक दिन उसने खुद ख़ुशी कर ली .. ये सुब देखने के बाद दूसरा दोस्त ने भी पढ़ाई छोड़ दी और वो भी दर दर की ठोकर खा रहा है ... bus ऐसी तरह ये आरक्षण हमारी देश को ऐसी तरह खोकला कर रहा है..... ऐसे puri तरह बंद किया जाना चाहिय ..…्! सबको सामान अधिकार मिलना चाहिए !
23 दिसम्बर 2015
निश्चित ही आरक्षण हमारे देश की शिक्षण प्रणाली , समाज और विभगो की कर्यक्शम्ता को प्रभावित कर रहा है. क्योंकि आरक्षण के कारण योग्य उम्मीदवार की बजाय काम योग्य को अवसर मिल जाता है . जिससे कर्यक्शम्ता कम होती है , समाज में वम्नस्य्ता को गति मिल रही है .
23 दिसम्बर 2015