ऱांची : धोनी पर बनी बॉयोपिक में जिक्र नहीं होने की वजह से नरेंद्र चर्चा में आए. दरअसल धोनी के ऊपर बनी इस फिल्म में उनसे जुड़े सभी किरदारों का जिक्र है, लेकिन नरेंद्र का जिक्र कहीं नहीं हुआ. तब से उन्हे बहुत ठेस पहुंचती . इन दिनों नरेंद्र सिंह धोनी रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. उनका गुरुवार को ऑपरेशन हुआ है. हालांकि इन दौरान धोनी उनसे मिलने नहीं आए, लेकिन नरेंद्र को इस बात का मलाल नहीं है . उन्होंने अपने भाई को सीरीज जीतने की शुभकामना दी है.
पित्ताशय में स्टोन की शिकायत के बद नरेंद्र को रांची के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. गुरुवार को ऑपरेशन के बाद उनके पित्ताशय से तीन पत्तर के टुकडे निकले है. डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है, लेकिन अगले एक दो दिनों में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर तनवीर अहमद और सिल्ली से एमएलए अमित महतो भी साथ मौजूद थे. तनवीर ने बताया की नरेंद्र के पिता पान सिंह और माता देवकी देवी भी शुक्रवार को अपने बड़े बेटे का हालचाल लेने हॉस्पिटल पहुंचे थे.