नई दिल्ली : दुनियाभर में योग के लगातार बढ़ते चलन के कारण अब इसके तमाम संस्थान खुलते जा रहे हैं। उदाहरण के लिए हॉट योगा, क़्विक फिक्स योगा और फारेस्ट योगा युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। लेकिन इस तरह के योग से योग गुरु बाबा रामदेव, आर्ट ऑफ़ लिविंग श्री श्री रविशंकर और शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या खुश नही हैं।
इस दिशा में संगठित होते हुए इन तीनों योग गुरुओं ने हरिद्वार में एक बैठक कर 'भारतीय योग संगठन' का निर्माण कर डाला। इसके आलावा इन योग गुरुओं ने एक तकनीकी समिति का भी गठन किया जो 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस संगठन की अगवाई 5,000 करोड़ के टर्नओवर वाला पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड करेगा।
इन योग गुरुओं का मकसद भारत के पारंपरिक योग को बढ़ावा देना है, क्योंकि दुनिया में हॉट योगा क़्विक फिक्स योगा और फारेस्ट योगा के लाखों प्रशंसक हैं लेकिन भारत का पारंपरिक योग अभी दुनियाभर में लोगों को इतना आकर्षित नही कर पा रहा है।
कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने क़्विक फिक्स योग की वेबसाइट शुरू की है। यानी लोग अब इस दिशा में व्यवसाय भी देख रहे हैं। अमेरिकी, ब्रिटेन और यूरोप में इस तरह के सैकड़ों संस्थान खुलते जा जा रहे हैं।