नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा की मुसीबतें बढ़ गई हैं। नई मुसीबत है तत्कालीन डी.एस.पी का एक पत्र जिसमे तत्कालीन DSP देश बंधू ने CBI निदेशक को पत्र लिखाकर कहा है कि उनके पास जमीन घोटाले से जुडी अहम जानकारियां हैं। डी.एस.पी. देशबंधु ने कहा कि उन्हें घोटालों की किस स्तर पर जानकारी है, इसका खुलासा वे CBI के समक्ष ही करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके खुलासे के बाद CBI उन्हें इस मामले में गवाह बनाती है तो वे इसके लिए तैयार है।
कौन हैं डी.एस.पी. देश बंधू
डी.एस.पी. देश बंधू हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा की सुरक्षा में बतौर डी.एस.पी. सिक्योरिटी रहे है उन्होंने सीबीआई को पत्र लिखकर उनके पास घोटालों से जुडी अहम जानकारियां होने का दावा किया है।
किसानो से ले ली थी 1600 करोड़ रुपये की जमीन 100 करोड़ में
भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान गुरुग्राम में एक से बढ़कर एक जमीन घोटाले हुए। इन्हीं में से एक है मानेसर जमीन घोटाला। आरोप है कि हुड्डा सरकार ने बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए पहले किसानों को अधिग्रहण का खौफ दिखाया और फिर 1600 करोड़ रुपये की जमीन महज 100 करोड़ में ही बिल्डरों से खरीदवा कर किसानों को लूट लिया। बता दें कि इस मामले में हुड्डा के घर पर सीबीआई ने शनिवार को छापेमारी भी की थी. यह केस साल भर पहले 17 सितंबर को मानेसर के पूर्व सरपंच ओम प्रकाश यादव की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। किसानों के साथ हुए षडयंत्र की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी। बाद में सरकार ने उसे सीबीआई को दिया। यादव के मुताबिक मानेसर व उसके आसपास के गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन किसानों को डराकर बड़ी चालाकी से बिल्डरों को दे दी गई थी।
हुड्डा को जेल जाने से कोई कोई नहीं रोक सकता
विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सभी घोटाले की जांच हुई फिर उन्हें जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता।