नई दिल्ली : हमेशा मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्रियों को कोसने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल अब ढर्रे पर आते दिख रहे हैं। उन्होंने ने डेंगू और चिकनगुनिया के मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले साल केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में 10 पर्सेंट बेड डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के लिए रिजर्व किए थे, उसी तरह से इस साल भी बेड रिजर्व किए जाएं। सीएम ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इन बीमारियों से बचाव के साथ बेहतर इलाज को लेकर रिसर्च की जाए। दिल्ली सरकार इस तरह की रिसर्च प्रोजेक्ट में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने अपने लेटर में लिखा है कि सरकार ने इन बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही एमसीडी को कहा गया है कि डेंगू- चिकनगुनिया से बचाव के लिए पूरी तैयारी की जाए और लोगों को जागरूक किया जाए। शहर में हर साल इन बीमारियों का आंतक देखने को मिलता है और एमसीडी को इस बार तैयारियों में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।