कानपुर : IPL-10 के 53वें मैच में 155 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर (42) और विजय शंकर (28) क्रीज पर हैं। इससे पहले गुजरात की टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई।यूं आउट हुए हैदराबाद के प्लेयर्स...
टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में उसके दो विकेट गिर गए. टीम को पहला झटका 2.1 ओवर में 20 के स्कोर पर प्रवीण कुमार ने दिया. उन्होंने शिखर धवन (18) को जेम्स फॉक्नर के हाथों कैच करा दिया. इसी ओवर में उन्होंने नए बैट्समैन के तौर पर आए एम. हेनरिक्स (4) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दूसरा विकेट भी ले लिया.
ऐसी रही थी गुजरात की इनिंग
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात लायन्स की टीम 19.2 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए इशान किशन और ड्वेन स्मिथ ने फिफ्टी लगाई. हैदराबाद के लिए मो. सिराज ने 4 विकेट, राशिद खान ने 3 विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट और सिद्धार्थ कौल ने 1 विकेट लिया.
43 रन में गिर गए 10 विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम को ड्वेन स्मिथ और इशान किशन ने जबरदस्त शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 बॉल पर 111 रन की पार्टनरशिप की. एक वक्त पर गुजरात का स्कोर बिना विकेट खोए 111 रन था, लेकिन इसके बाद लगी विकेटों की झड़ी में पूरी टीम 43 रन और बनाकर आउट हो गई. इस दौरान आखिरी आठ बैट्समैन मिलकर केवल 33 रन जोड़ सके. इनमें से भी चार बैट्समैन शून्य पर आउट हुए. गुजरात की इनिंग में तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके. जिसमें इशान किशन ने 61, ड्वेन स्मिथ ने 54 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाए.