
जालंधर : पत्नी के किसी दूसरी आदमी से अफेयर के चलते शख्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने काकेस दर्ज किया हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती दा निशमंदा के कटहरा मोहल्ले में रहते प्रेम टेंट हाउस के मालिक 35 साल के बलविंदर कुमार उर्फ रिंकू ने 12 मई को अपने बैडरूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब स्कूल से लौटी बेटी पलक ने पिता रिंकू की लाश दुपट्टे के सहारे लटकती देखी.
कहा मृतक के पिता ने
मृतक रिंकू के पिता प्रेमनाथ ने बताया कि उसके दो बच्चे पलक और बेटा कृष है. बहू शेखां बाजार में मल्होत्रा के यहां पास जॉब करती थी. बेटा बस्ती दानिशमंदा में टेंट हाउस चलाता था. बहू को बेटा रोकता था कि वह जॉब नहीं करे. इसी बीच बहू के मालिक से अफेयर की बात बेटे को पता चली. उसके बाद वह घर थोड़ गई. मामला तीन महीने पहले पुलिस में पहुंचा था. थाने में बहू और मल्होत्रा को समझाया था, मगर बहू ने घर जाने से इंकार कर दिया और वह मल्होत्रा के साथ चली गई. बहू दूसरी जगह कमरा लेकर रहने लगी. बेटे को पता चला कि कमरा मल्होत्रा ने ही लेकर दिया और दोनों एक साथ रहते हैं. इस बात से बेटा बेहद परेशान रहने लगा था..
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज...
मल्होत्रा भाजपा का वर्कर भी है. थाना-5 के इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने कहा कि महिला और रजनीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. रिंकू ने पंजाबी में सुसाइड नोट लिखा है. सुसाइड नोट पुलिस को बैड के गद्दे से नीचे से मिला है. इंस्पेक्टर ने कहा-आरोपी की शॉप में टांडा रोड पर घर में रेड की मगर वह नहीं मिला है.