लखनऊ: 25 एवं 26 फरवरी 2017 को सम्पन्न निःशुक स्वास्थ्य शिविरों के बाद आज लखनऊ के विकास नगर सेक्टर -12 के निकट विनायक पुरम में स्थित मलिन बस्ती में इंडिया संवाद,लखनऊ ब्यूरो द्वारा गरीब और बेसहारा लोगो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व 3 मार्च 2017 को ऐसा ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर महाराजगंज जनपद के ग्राम रामपुर बल्डीहा में आयोजित किया गया था जिसमे बड़ी तादात में बुजुर्ग और महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया था।
आज विनायक नगर में सम्पन्न हुऐ स्वास्थ्य शिविर में प्रातः 8 बजे से ही बच्चों सहित मलिन बस्ती में रहने वाले करीब 250 अस्वस्थ लोगो ने स्वास्थ लाभ लिया। शिविर में इंडिया संवाद की और से उपस्थित डा0 बी0 आर0 आर्या,सेवानिवृत्त,उप मुख्य चिकित्साधिकारी से परीक्षण कराकर लोगो ने निःशुल्क दवाइया प्राप्त की।
पुरुषों और बच्चो को दवाइयों का वितरण किया गया जबकि वहाँ पहुची 65 महिलाओं दवाइयों के अतिरिक्त सैनिटेशन किट का वितरण भी किया गया।सैनिटेशन किट में महिलाओं को सैनिटेशन पैड के अलावा डिटॉल,साबुन,शैम्पू,मंजन और ब्रश आदि भी व्येवितरित किये गए। शिवर में आने वाले सभी लोगो को स्वछता के बारे में केंद्र और राज्य सर्कास्रो द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम से भी जागरूक कराया गया।
सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण में ब्लड प्रेशर,ब्लड टेस्ट व् शुगर टेस्ट आदि यथासम्भवः शिविर स्थल पर ही किये गए।शिविर का संयोजन इंडिया संवाद ब्यूरो लखनऊ के मार्ककेटिंग मैनेजर एस के तिवारी की देख रेख में संपन्न हुआ ।