नई दिल्ली : भारत में स्पोट्स बाइक्स लवर को ध्यान में रखकर कई विदेशी कंपनीयां अपना पांव जमा रही हैं. जबकि भारत में ऐसी कई स्टाईलिश और पॉपुलर बाइक्स हैं, जो पिछले कई सालों से कस्टमर्स का भरोसा जीत रही हैं. तो आइए जानें कुछ चुनिंदा बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत 3 लाख से कम है.
1. KTM Duke 390 :- नेल्ड बाइक की कैटेगरी और डिजाइन वाली यह बाइक युवाओ को आकर्षीत करता है यह बाइक 2013 में बजाज ने उतारी थी. इसकी कीमत 1.80 लाख रुपए है . KTM Duke 390 में 22-25 km/ltr का माईलेज मिलेगा, इसमें Four-stroke, 375cc का फोर-स्ट्रोक वाला इंजन लगा हुआ है. वहीं इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी लगा हुआ है.
2. Pulsar RS200 : बजाज पल्सर RS200 सबसे स्टाईलिश बाइक मानी जाती है . कंपनी ने इस बाइक को दो वेरियंट नॅान एबीएस और एबीएस में उतारा है हालांकि माइलेज की बात करें तो यह 44 kmpl तक का माइलेज दे सकती है. इसकी कीमत क्रमश: 1.18 लाख रुपए और 13.02 रुपए है.
3. Hero Karizma ZMR : लुक और डिजाइन के लिहाज से युवाओं में चर्चा का विषय बना हुआ नंबर वन बाइक है. हीरो ने इंडिया में अहीरो ने इंडिया में अपने कस्टमर्स को Karizma ZMR के रूप में शानदार तोहफा दिया था. हीरो ने इसे 2 वैरिएंट्स में उतारा था. Karizma ZMR में 223cc का 4 स्ट्रोक इंजन मिलेगा. वहीं साथ ही 5 गियर बॉक्स भी मिलेंगे. परफार्मेंस के मामले में यह काफी अच्छी है. इसके अलावा इसमें 35-45kmpl का माइलेज भी मिलेगा. कीमत की बात करें, तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,800 रुपये है.
4. Yamaha YZF R15 V 2.0 :- यामाहा ने R15 को मार्केट में उतार कर हीरो और बजाज के मोनोपोली को कम किया है . युवाओं को काफी पंसद आई . इसमें 149.8cc का 4-stroke लगा हुआ है. इसके अलावा यह 32kmpl का माइलेज भी देती है. इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,12,000 रुपये है.
5. Honda CBR 150R :- होंडा की CBR 150R स्पोट्स बाइक भी इस लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वैरिएंट्स में उतारा है. CBR 150R में 149.4cc का 4-stroke इंजन लगा हुआ है. वहीं हाईवे पर यह 45kmpl और शहर के अंदर 32kmpl का माइलेज प्रदान करती है. इसकी कीमत 1,20,000 रुपये है.
6.KTM Duke 200 :- इस बाइक में 199.50cc का दमदार इंजन लगा हुआ है. वहीं डिजाइन में भी यह बेहद खास है.Duke 200 में 35 -45 kmpl का माइलेज मिलेगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,32,950 रुपये है.
7. Bajaj Pulsar 200 NS :- बजाज की यह बाइक उम्मीद के मुताबिक पॉपुलर नहीं हो सकी. इसमें 200cc का 4-valve-Triple Spark इंजन लगा हुआ है. हाईवे पर यह 58kmpl और शहर के बीच 35kmpl का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,200 रुपये है.