पटना: बिहार में आई बाढ़ में फंसे लोगों का हाल जानने या उनकी मदद करने के लिए जाने वालों की नाव नदी में फंसने के तो कई मामले सामने आए हैं, लेकिन आज लखीसराय में बीजेपी नेता रजनीश कुमार की नाव नदी में पलट गई. जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया. बड़ी मुश्किल से लोगों ने बिजेपी नेता और साथ में सफर कर रहे लोगों को नदी से निकाला.
लाईफ जैकेट से बची जान
बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए गए बीजेपी नेता के साथ कुल सात लोग थे जो एक ही नाव पर सवार थे. लखीसराय और बेगुसराय जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए रजनीश कुमार नाव से राहत सामग्री ले कर जा रहे थे. लेकिन इस दौरान बीच नदी में ही उनकी नाव पलट गई. गनिमत ये रही कि सभी ने लाईफ जैकेट पहन रखी थी जिस वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में नदी में फंसे सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया.
बीजेपी नेता ने प्रशासन पर साधा निशाना
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशासन से उन्होनें छोटी नाव नहीं देने की बात कही थी लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें इस तरह की नाव मुहैया करायी गई. बीजेपी नेता का आरोप है कि छोटी नाव होने की वजह से वो सात लोगों और राहत सामाग्री का भार नहीं उठा पाया और नदी नें असंतुलित होकर पलट गया.