
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कमल प्रेम रह रह के जाग रहा है। बात है पटना में आयोजित पुस्तक मेले की जहां नीतिश कुमार का कमल के प्रति प्रेम वर्षों बाद फिर से जाग गया। इस बीच वो कमल के फूल की ड्राइंग पर लाल रंग भरते हुए और उस पर हस्ताक्षर करते हुए दिखे। दरअसल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बउआ देवी पटना पुस्तक मेले के दौरान एक कमल के फूल की ड्राइंग बनाई। उसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को उसपर ऑटोग्राफ करने को कहा। सीएम नीतीश कुमार को बउआ देवी का ड्राइंग इतना पसंद आया कि उन्होंने कमल के फूल की ड्राइंग पर लाल रंग भरकर हस्ताक्षर कर दिया। अब इसके कई राजनीति क मतलब निकाले जा रहे हैं। दरअसल नीतिश कुमार कुछ वक़्त पहले ही पीएम मोदी के साथ एक स्टेज पर देखे गए जहां उन्होनें मोदी के साथ ही भगवा रंग की पगड़ी पहनी हुई थी उस वक़्त भी इस बात की चर्चा थी कि नीतिश मोदी की का कोई नया बंधन तो नहीं है?
दरअसल, पटना के गांधी मैदान में एक पुस्तक मेले का उद्घाटन करने खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पहुंचे थे। जो कि 4 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा। पुस्तक मेले को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार पुस्तक मेले को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया जाना चाहिए। इस पुस्तक मेले में कुल आठ सौ से ज्यादा प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह 23वां पुस्तक मेला है और इसका 1985 से आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार वही प्रदेश है जिसे लोगों ने प्रकाश पर्व और कालचक्र पूजा के दौरान देखा। नीतिश ने कहा कि बिहार में ऐसे आयोजन बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के किए जाते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान हमने जो किया वो हमारा धर्म और कर्तव्य था। बिहार वासियों ने भी प्रकाश पर्व के दौरान सराहनीय अनुशासन दिखाया। अप्रैल महीने से गांधी जी के याद में चम्पारण सत्याग्रह समारोह का शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। मेरा उद्देश्य है कि गांधी जी के सिद्धान्तों को घर-घर तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने शिक्षा की गुवणत्ता को लेकर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस बार भी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती बरती जाएगी अगर शिक्षक भी गलती करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।