नई दिल्ली : जिस तरह देश कि राजनीति में नरेंद्र मोदी तेजी से बढ़े है उसी तरह नीरव मोदी यानी नीमो ने देश के सबसे रहीस लोगो में अपना नाम पिछले 5 वर्षो में शुमार कर लिया है. नमो की तरह नीमो भी स्कूल ड्रोपआउट थे. फर्क सिर्फ इतना है कि नमो देश चलाते है और नीमो भारत की डायमंड इंडस्ट्री संभालते है. 2016 कि फोवर्स सूची के मुताबिक 11,237 करोड़ के संपत्ति वाले नीरव मोदी देश के सबसे रहीस लोगों की गिनती में 46 वें पायदान पर खड़े है.
46 साल के नीरव मूल रुप से गुजरात के रहने वाले है जिनकी प्राइमरी शिक्षा बेल्जियम में हुई , उनके गुजराती पिता हीरे के व्यापार से जुड़े थे और इसी धंधे को नीरव मोदी ने पेशा बनाया. लेकिन गुजरात के इस हीरे व्यापारी को शोहरत तब मिली जब 2010 में मोदी का एक हीरे का हार क्रिस्टी ऑक्शन्स हाउस में 16.29 करोड़ रुपये में बिका. उनके एक और हार ने तहलका तब मचाया जब उसकी कीमत 50 करोड़ रुपये लगाई गई, नीरव मोदी ने अपने ही नाम से 25 बड़े लग्जरी स्टोर दिल्ली से हांगकांग और मुंबई से लेकर न्यूयार्क में खोला है. नामों की तरह नीमो भी शाकाहारी हैं . और न ही शराब पीते है. खास बात यह है कि नीमो या तो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते है या तो ठेठ गुजराती.
मौजूदा समय में मुंबई में रह रहे मोदी दुनिया के बड़े डायमंड मार्केट में अपने ज्वेलरी की नुमाइश लगाते हैं. यहां खरीदारों कि पहली शर्त यह होती है कि वह कोई खरबपती हो. नमो की तरह नीमो को भी बेहतरीन कपड़े पहनने का शौक है. एक इंटरन्यू में लाइव मिंट को उन्होनें बताया कि यूं तो वो किसी कपड़ों के शोरुम में कम ही जाते है और जाते है तो एक साथ 50 शर्ट, पैंट और दर्जन भर शूट खरीद लेते है. नीमो के नाम से इतना प्रभावित है कि मरदानगी कमीजों में लगाए जाने वाले कपलींग का नाम ही नीमो रख दिया है .
फिलहाल अगर दिल्ली में नमो साउथ ब्लॉक के दफ्तर में बैठते है तो नीमो ने अपना नया दफ्तर डिफेंस कॉलोनी में खोला है