नई दिल्ली : ऑल्टो की बादशाहत को पछाड़ते हुए मारुति की ही हैचबैक कार स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। लंबे समय से मारुति ऑल्टो देश की बेस्ट सेलिंग कार थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम के अनुसार अप्रैल 2017 में स्विफ्ट की 23,802 यूनिट्स बिकी है। दूसरी तरफ इसी महीने में 22,549 ऑल्टो बिकी है।
यानी स्विफ्ट की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले करीब 54 फीसदी की ग्रोथ हुई है। स्विफ्ट की बिक्री में बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि अगले साल की शुरुआत में नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च होने वाली है।
ऐसे में कंपनी स्विफ्ट की इन्वेंटरी को क्लियर करने के लिए भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है। इसी वजह से ऑल्टो की पछाड़ते हुए स्विफ्ट देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में स्विफ्ट की 23,802 यूनिट बिकी हैं, पिछले साल समान माह में उसकी 15,661 यूनिट की बिक्री हुई थी।
लंबे समय से नंबर वन बनी रही अल्टो की बिक्री अप्रैल में 22,549 यूनिट रही, एक साल पहले समान अवधि में इसकी 16,583 यूनिट बिकी थीं। अप्रैल 2016 में अल्टो नंबर वन सेलिंग मॉडल था, जबकि स्विफ्ट दूसरे नंबर पर था।