नोएडा : नॉएडा वाणिज्य विभाग ने मोबाइल कंपनी ओप्पो पर छापेमारी की है। कंपनी पर स्टॉक ट्रांसफर की आड़ में मोबाइल फोन की केंद्रीय बिक्री करने का आरोप है। सोमवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित लखनऊ में कंपनी के छह ठिकानों पर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) ने एक साथ छापामारी की।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी में कंपनी के सेल परचेज के प्रपत्रों को सीज करने की खबर है। जांच अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया कंपनी के सीज प्रपत्रों में 24 राज्यों में 300 करोड़ का स्टाक ट्रांसफर सामने आया है। विभाग का कहना है कि कंपनी को 40 करोड़ रुपये टैक्स चुकाना है।
कंपनी ने बिना इसके स्टॉक ट्रांसफर कर दिए। जांच में पाया गया कि कंपनी का सारा डाटा एक्सेल शीट में था, जो कभी भी परिवर्तित किया जा सकता है। ओप्पो कंपनी ने स्टॉक ट्रांसफर की आड़ में केंद्रीय बिक्री में 300 करोड़ रुपये का स्टाक ट्रांसफर किया।