
जमशेदपुर : भोपाल जेल ब्रेक का मास्टर माइंड आंतकी अबु फैजल को माना जा रहा है. वर्तमान में अबु उसी जेल में बंद है. जहां से आठ आंककी भागे थे. अबु फैजल वह आतंकी है जिसने पटना के गांधी मैदान में नरेद्र की सभा में बम विस्फोट में शामिल सिमी के आंतकियों से रांची जाकर मुलाकात की थी. और उन्हें पुरा रोड़ मैप समझाया था. इस दौरान वह ढाई माह तक जमशेदपुर मानगो स्थित जाकिर नगर रोड़ नंबर 13 में रहता था.
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी
भोपाल की जिला अदालत में पिछले साल मई में तालिबान के समर्थन और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए थे. प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी के बाद से ही सिमी आतंकियों की सुनवाई वीडियो
पटना धमाके लिए आर्थिक मदद
फैजल वह शख्स है, जिससे पटना में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान उन्हें निशाना बनाने के लिए हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी को करीब पांच लाख रुपए दिए थे.
यूनानी डॉक्टर से मौत का डॉक्टर
डॉ. फैजल उर्फ अबु फैजल मूलत: अंधेरी (मुंबई) का रहने वाला है और इंदौर के गुजराती कॉलेज से बीएचएमएस की पढ़ाई करने आया था. 2006 में गिरफ्तार होने के बाद अबु कभी कॉलेज नहीं गया. जमानत पर रिहा होने के बाद वो सिमी में बड़ा नाम हो गया.