नई दिल्ली: पूर्व सासंद शहाबुद्दीन को शनिवार को जमानत मिल गई। जेल से छूटने के बाद पूर्व सासंद गोपालगंज पहुंचे। उनके यहां पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। जश्न कुछ इस कदर था कि आतिशबाजी के कारण शहर के घोष चौक पर जाम लग गया। जाम में खड़े एक युवक ने शहाबुद्दीन समर्थकों से सड़क पर आतिशबाजी न करने की अपील की तो उनके समर्थको को ये बात कुछ इस कदर नागवारा गुजरी की शहाबुद्दीन के समर्थकों ने युवक की धुनाई कर दी।
कोई नही आया छुड़ाने
बीच सड़क युवक पिटता रहा लेकिन कोई छुड़ाने नहीं आया। यह नजारा शहर के बीचों बीच कुछ देर तक चलता रहा। पुलिस के जवान भी खड़े होकर ये सब देखते रहे। मामला बढ़ा तो आतिशबाजी बंद कर दी गई।
शराबबंदी बोले शहाबुद्दीन
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आरजेडी के सांसद मो. शहाबुद्दीन ने शराबबंदी के कानून को अंधा कानून करार दिया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी अच्छी चीज है लेकिन इसे तरीके से लागू करना चाहिए न कि कानून के डंडे से। भागलपुर से सीवान जाते हुए समस्तीपुर में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि शराबबंदी कानून से नहीं बल्कि जन जागरण से होगी।
12 साल बाद हर जेल से रिहा
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन 12 साल बाद जेल से रिहा हुए. जेल के बाहर उसके समर्थक भारी तादाद में मौजूद थे। उन्होंने अपने नेता का जोर-शोर से स्वागत किया। उनकी रिहाई पर 1300 गाड़ियों के काफिला आया। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना ने कहा कि हमलोग 2003 से ही इंतजार कर रहे हैं कि वो घर कब आएंगे। 13 साल से ज्यादा हो गए। ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं। ऊपर वाले पर भरोसा किए बैठे थे कि न्याय होगा ही और आज न्याय मिल गया।