नई दिल्ली : पीएम मोदी की ब्लैकमनी पर चली सर्जिकल स्ट्राइक से देश में घूमने आये विदेशी सैलानियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विदेशी पर्यटकों का आरोप है कि राजस्थान के कई स्थानों के दुकानदार 500 और 1000 रुपये के नोट देने पर या तो उन्हें पूरे पैसे का सामान खरीदने पर जोर दे रहे हैं. यहां तक कि कई दुकानदार नोट बदलने को लेकर उनसे उनके जिस्म की मांग कर रहे हैं.
करेंसी न होने से आ रही है दिक्कत
जिसके चलते विदेशियों सैलानियों में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि बाजार में नए नोटों की उपलब्धता न होने के कारण विदेशी सैलानियों को खासी दिक्कत हो रही है. स्थानीय दुकानदार विदेशियों द्वारा हजार या पांच सौ का नोट देने पर पूरे पैसे का सामान खरीदने को कह रहे हैं तो वहीं कुछ दुकानदार विदेशी युवतियों से नोट बदलने के एवज में जिस्म की मांग कर रहे हैं.
विदेशी पर्यटकों के लिए बैंक में अलग से हो काउंटर
और तो और कुछ सैलानियों ने दुकानदारों द्वारा बहुत मंहगा सामान बेचने की बात भी कही है. कुल मिलाकर मोदी सरकार ने नोट बदलने की योजना में जो हड़बड़ी दिखाई है. उससे देशवासियों के साथ – साथ विदेशियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. बहरहाल विदेशी पर्यटकों की मांग है कि सरकार उन्हें बैंक में अलग से काउंटर की सुविधा दे, जिससे उन्हें कठनाईयों का सामना न करना पड़े.