दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही सीजफायर उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. महबूबा के कहा, पिछली एनडीए सरकार के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चलते 2008 तक पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ.
महबूबा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद भी खराब हालात नहीं बदले. उनके पाकिस्तान दौरे का कोई असर नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा है कि वाजपेयी जी ने सीफ फायर की शुरुआत की थी, वह दोबारा रीस्टोर हो गया है. वाजपेयी जी की कोशिश से सीज फायर 2008 तक चला, लेकिन मोदी जी के पाकिस्तान जाने के बाद वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में यह सिलसिला थमेगा.
वहीं, घाटी में स्कूल जलाने की घटना को उन्होंने दुखद बताया है. महबूबा के मुताबिक इस घटना से स्कूलों और शिक्षा का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद 9 जुलाई से अब तक कश्मीर में 34 स्कूलों को आग के हवाले किया जा चुका है. घाटी में हालात बदतर हैं. वहां के बाशिंदे अमन के लिए तरस रहे हैं. घाटी की फिजा में आज भी आतंकी अपनी नापाक हरकतों से जहर घोल रहे हैं.