दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने बीते डेढ़ साल के दौरान आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्रियों, निजी स्टाफ और अन्य अधिकारियों की ओर से किए गए विदेश दौरों का ब्यौरा मांगा है.
उपराज्यपाल के दफ्तर ने ये ब्यौरा 12 सितंबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. इस ब्यौरे में यात्रा का कारण, किस देश की यात्रा की गई, यात्रा की अवधि और किस श्रेणी के तहत यात्रा की गई इसका ब्यौरा देना होगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में वेटिकन सिटी का दौरा किया और वो आज ही देश वापस लौट रहे हैं. सरकार बनने के बाद केजरीवाल का ये पहला विदेश दौरा था.
बीजेपी नेता विवेक गर्ग को मिली RTI जानकारी और केजरीवाल-सत्येंद्र जैन के हाल के विदेश दौरे को शामिल करते हुए कहा जा सकता है कि बीते डेढ़ साल में सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन चार और श्रम मंत्री गोपाल राय एक बार विदेश दौरे पर गए हैं, जिसमें करीब 35-40 लाख रुपये खर्च का अनुमान है.
ऐसे में हो सकता है कि LG विदेशी दौरों के बारे में लिए फैसलों की कानूनी प्रक्रिया और वैद्यता देखना चाहते हों. जांचना चाहते हो कि दौरों की क्या ज़रूरत थी, समझना चाहते हों कि कितने स्टाफ़ को इन दौरों पर ले जाना जरूरी था या नहीं था.