अनूप श्रीवास्तव
भोपालः टीचर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में जहां पूरे देश में शिक्षकों का सम्मान हो रहा था वहीं पर सूबे में दमिनी से बसपा विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया एक शिक्षक को अपमानित करने में जुटे थे। शिक्षक का गुनाह था कि संचालन के दौरान विधायक का नाम बोलना भूल गए थे। जिससे भड़के विधायक ने भरे मंच से शिक्षक को ललकारते हुए कहा कि- मैं तेरे बाप का नौकर हूं, जो मेरा नाम नहीं बोला। शिक्षक को विधायक ने तब अपमानित किया जबकि मंच पर शिक्षामंत्री जयभान सिंह पवैया और हेल्थ मिनिस्टर रुस्तम सिंह भी मौजूद थे। लेकिन विधायक महोदय की बद्तमीज़ी पर किसी ने भी कुछ नहीं बोला, बल्कि मंत्री जयभान पवैया ने तो शिक्षक से यहां तक कह दिया कि जनप्रतिनिधि का नाम पुकारें तो माननीय लगाना चाहिए।
विधायक ने शिक्षक से कहा-ए...तू इधर आ
दरअसल मौका शिक्षक दिवस का था। जहां विधायक ग्वालियर के करीब गर्ल्स कॉलेज मुरैना में स्मार्ट फोन बांटने पहुंचे थे, पर स्वागत भाषण में मंच का संचालन कर रहे प्रोफेसर डॉ जेके मिश्रा ने मंचासीन मिनिस्टरों के बाद सीधे अधिकारियों को संबोधित कर दिया, जिसके बाद बसपा विधायक दंडोतिया को इतना नाग़वार ग़ुज़रा कि प्रोफेसर से कहा .ए...इधर आ। कौन है तू? मैं तेरे बाप का नौकर हूं जो तूने मेरा नाम नहीं बोला। बताऊं क्या तुझे!
विधायक ने दी सफाई
पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक महोदय ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि ''संचालनकर्ता ने मेरा नाम नहीं लिया तो मुझे गुस्सा आ गया। मुझे पत्र देकर बुलाया है तो अपमान क्यों कर रहे हो। मैंने इतना कहा कि तुम क्या चाहते हो, अभी बताऊं क्या।'' हालांकि विधायक को नाराज़ देख शिक्षक ने फौरन माफ़ी मांग ली और विधायक का लोगों से माल्यार्पण करवाया, तब कहीं जाकर विधायक शांत हुए।