देहरादून: उत्तराखण्ड के लैंसडौन वन प्रभाग के कोल्हूचौड़ स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से पुलिस ने उद्योगपति समीर थापर के साथ सोलह लोगों को ग़िरफ़्तार किया है। ग़िरफ़्तार होने वालों में फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के क़रीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं। इन सभी पर बिना इजाज़त रिज़र्व फारेस्ट में घुसने, हथियार रखने और आबकारी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने उन लड़कियों को छोड़ दिया जो इनके साथ वहां से पकड़ी गईं थी।
अय्याशी करते ग़िरफ़्तार हुए देश के उद्दयोगपति
समीर थापर देश के बड़े उद्दयोगपतियों में से एक हैं। थापर के साथ दिल्ली के कई और बड़े उद्दयोपति भी मौजूद थे, यह सभी वहां पर तीन दिनों से डेरा डाले हुए थे और वहीं गुलछर्रे उड़ा रहे थे। इन के साथ वहां 15 लड़कियां भी थी जो इनकी शामें रंगीन कर रहीं थी। यह पूरा इलाका पौड़ी गढ़वाल में आता है। सूत्रों के अनुसार इन्होनें बड़े अधिकारी के ज़रिये फारेस्ट विभाग के बंगले बुक कराए, इनके पास तक़रीबन 20,000 महंगी स्कॉच की बोतलें भी थीं जिसे आधिकारिक तौर पर महज़ 171 बोतल ही बताई गईं। इनके पास 12 लगज़री गाड़ियां और तक़रीबन 40 नौकर भी थे।
इंडिया संवाद से बातचीत में उत्तराखण्ड डीजीपी एम.ए गनपति ने बताया कि उनके पास बहुत ज़्यादा मात्रा में कच्चा और पका हुआ मास था जिसे फारेसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है। इन सभी के ख़िलाफ़ केस भी दर्ज कर लिया गया। उन्होनें बताया कि इनके ख़िलाफ़ वन अधिनियम के तहत 26 (ख), (ग), (घ) और सेक्शन 25/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।
31 दिसम्बर की रात पुलिस जैसे ही कोल्हूचौड़ गेस्ट हाउस पहुंची तो उसने देखा कि सारे लोग आर्मी की वर्दी में हैं और इनके पास अत्याधुनिक हथियार भी हैं। पुलिस ने मौके पर देखा कि सभी लोग गेस्ट हाउस परिसर में आग जलाकर नाच-गा रहे थे जबकि कुछ टेंट हाउस व गेस्ट हाउस के अन्दर थे। यह टैंट हाउस भी विदेशी थे। इन सभी के पास जिस तरह से हथियार पाए गए जिसमें राईफल्स, टेलेस्कोप, जर्मन निर्मित 300 बोर की रायफल और हज़ार की संख्या में कारतूस भी बरामद किये गए। पुलिस को शक़ है कि जंगल में यह लोग शिक़ार की नीयत से ही आए थे, क्योंकि वहां लेपर्ड, हिरण आदि कई जानवर हैं और उद्योगपति थापर को शिकार करने का शौक़ भी किसी से छिपा नहीं है।
यह लोग हुए ग़िरफ़्तार
समीर थापर पुत्र एमएम थापर नई दिल्ली, रोहत डागर पुत्र राजेन्द्र सिंह पंचकूला, जयंत नंद पुत्र यशपाल, नई दिल्ली, राजकमल पुत्र बहादुर चंद्र बिहार, सुनील कुमार पुत्र सुभाष दिल्ली, राहुल राव पुत्र केशव दिल्ली, नरेन्द्र आनन्द पुत्र आईएस आनंद दिल्ली, मनोज सहगल पुत्र बहादुर चंद्र नई दिल्ली, सिद्धार्थ पुत्र केएल शर्मा नई दिल्ली, रणदीप मान पुत्र सुरजीत मान करनाल, आरिफ हुसैन पुत्र हनीफ नई दिल्ली, मोहन्दर सिंह पुत्र हरि सिंह पंजाब, राजीव जैन पुत्र एसएस जैन पंजाब, राजीव खन्ना पुत्र गौतम खन्ना दिल्ली, रोमी भट्ट पुत्र तीरथ पाल चंडीगढ़ और स्वर्णदीप पुत्र चौधरी सुरजीत सिंह मान करनाल।