मुंबई : नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बीसएई बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 81.34 अंकों की गिरावट के साथ 26,545.12 पर और निफ्टी 20.25 अंकों की कमजोरी के साथ 8,165.55 पर कारोबार करते हुए देखे गए.
हालांकि इससे पहले साल 2016 के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी मज़बूती के साथ बंद हुए थे. उम्मीद की जा रही थी कि शनिवार नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री के भाषण का असर शेयर बाज़ार पर सकारात्मक रहेगा और सरकार की घोषणाओं के चलते बैंक, रियल एस्टेट सेक्टर में मज़बूती दिखेगी. लेकिन उम्मीद के उलट LIC हाउसिंग फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज ऑटो में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी जा रही है.
वहीं, डीएलएफ, आईकर मोटर्स, अल्ट्रा टेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और भारत फोर्ज हरे निशान में कारोबार करते देखे जा रहे हैं. दूसरी तरफ नए साल के मौके पर अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, हांगकांग, ताइवान, जापान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार बंद हैं.