नई दिल्ली : खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की एक और बड़ी सच्चाई सामने आयी है.राधे मां भारत में तो अपने भक्तों को दर्शन देती ही हैं साथ ही भारत के बाहर भी उनके कई भक्त हैं. जिस तरह यहां राधे मां की चौकी लगती है. ठीक वैसे ही दुबई में भी उनके दर्शन के लिए भक्त जुटते हैं. राधे मां के एक भक्त द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो से यह बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें राधे मां की दुबई में सजी चौकी के बारे में दिखाया गया है.
दुबई में राधे मां की भव्यता
दुबई में राधे मां की भव्यता और बढ़ जाती है. वीडियो में राधे मां की चौकी में भक्तों में खासा उत्साह है. राधे मां फूलों से सजी एक बड़ी आलीशान कार से इस चौकी में पहुंचती हैं, जहां उनके भक्त उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं. इस कार को खास राधे मां के लिए सजाया गया है. कार को फूलों के गुलदस्ते की तरह तैयार किया गया है. जिस तरह वो भारत में सजसंवर कर अपने भक्तों को दर्शन देती है. ठीक उसी तरह यहां भी उनके सिर पर हीरे का मुकुट होता है. हाथ में छोटा सा त्रिशूल लेकर कार से उतरती हैं.
राधे मां के नाम को लेकर लगते हैं जयकारे
घर के अंदर पहुंचते ही राधे मां देवी दुर्गा की फोटो के सामने खड़े होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने लगती हैं और हर तरफ राधे मां के जयकारे लगने लगते हैं. अपने खास अंदाज में राधे मां संगीत सुनते ही थिरकने लगती हैं. इन सबके बीच भक्त उनके पैर छूकर आर्शीवाद लेने को बेताब नजर आ रहे हैं.वहां भी भक्त उनकी बलाइयां उतारने लगते हैं. भक्तों के बीच राधे मां एक बार तो इतनी खुश हो जाती हैं कि वो एक भक्त के उपर बैठकर उनको आशीर्वाद देती हैं.
खास अंदाज में भक्तों को प्रसाद देती हैं राधे मां
राधे मां अपने खास अंदाज में भक्तों को प्रसाद देती हैं और फिर निकल पड़ती हैं. बाहर उनकी खास कार उनका इंतजार कर रही होती है. ठीक उसी तरह जैसे भारत में वह अपने भक्त की गोद में नजर आती हैं वैसे ही वहां भी वो अपने भक्त गोद में सवार होरकर कार तक पहुंचती हैं. इसके बाद राधे मां कार में बैठकर रवाना हो जाती है.
राज बना सवाल
अब सवाल यही है कि राधे मां बार-बार दुबई क्यों जाती हैं. क्या राधे मां डैडी से मिलने बार बार दुबई जाती हैं. राधे मां के पति को डैडी कहकर बुलाया जाता है. या फिर कोई और राज है, जो राधे मां को दुबई की ओर खींचता है. बहरहाल यह सवाल राज बनकर रह गया है.