नई दिल्ली: प्यार सरहदें नहीं देखता वो तो बस हो जाता है। ऐसी ही प्यार की कहानी है भारत के नरेश टेवानी और पाकिस्तान की प्रिया की। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों की सात नवम्बर की शादी भी तय हो गई है लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ गई जिसके बाद प्रिया और उनके परिवार को भारत आने का वीजा नहीं मिल रहा है।
कैसे हुआ प्यार
राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले नरेश के पिता के दोस्त के साथ प्रिया का परिवार जोधपुर आया हुआ था। जहां नरेश और प्रिया की मुलाकात हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी। प्रिया पाकिस्तान के कराची में रहती हैं।
चिंतित हैं दोनों परिवार
दोनों परिवार वीजा ना मिलने की वजह से चिंतित हैं। एक तरफ तो जोधपुर में जहां शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं वहीं दुल्हन और उसके परिजनों को अभी तक वीजा नहीं मिला है जिसके वजह से दोनों परिवार चिंतित हैं।
क्या कहा नरेश ने
वीजा ना मिलने दूल्हा नरेश निराश हैं। उन्हे उम्मीद है कि शादी की तारीख तक सब ठीक हो जाएगा और वीजा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिया के परिवार को जोधपुर आकर शादी करनी है। ऐसे में हमने अपने स्तर पर शादी की करीब-करीब सभी तैयारियों कर ली हैं। उनका कहना है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वीजा मिल जाए, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।