भोपाल: खुद को मोदी का सबसे बड़ा फैन बनाने वाले मध्य प्रदेश के सौरभ को मोदी प्रेम भारी पड़ गया है. दरअसल जिस पीएम मोदी के प्यार में उसने अपने सीने पर जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा का टैटू बनवाया आज वही टैटू उसके सेना में भर्ती होने के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है. क्योकि सेना के नए नियम के मुताबिक अगर किसी भी आवेदक के शरीर पर टैटू होगा तो उसे अयोग्य समझा जाएगा.
सीने पर बनवाया था टैटू
खुद को पीएम मोदी का सबसे बड़ा फैन बताने वाले सौरभ ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने सीने पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज के लिए अपने सीने पर जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा का टैटू बनवाया था.
सेना ने फिजिकल में किया फेल
सेना में भर्ती होने के लिए सेना की बहाली में भाग लेने पहुंचे सौरभ फिजिकल के सभी टेस्ट में खरे उतरने लेकिन बाद में जब उसके सीने पर टैटू दिखा तो सेना ने उसे फेल बता दिया. जिसके बाद सौरभ काफी नाराज हो गए.
सेना ने बनाया है नया नियम
दरअसल सेना ने पिछले साल ही अपने नियमों ने बदलाव करते हुए टैटू पर बैन लगा दिया था. अहम बात यह है कि सेना केवल उन टैटू को स्वीकारती है जो कोहनी या फिर उंगलियों की हड्डियों के नीचे गुदे होते हैं. इन जगहों के अलावा यदि टैटू कान, छाती या फिर अन्य जगह होता है तो उसे अावेदक को अयोग्य करार दिया जाता है.