नई दिल्ली: हरियाणा की राजनीति में गब्बर के नाम से जाने जाने वाले हरीयाणा के मंत्री अनिल विज ने बुधवार को पुलिस वालों की क्लास लगा दी। दरसल विज के खुले दरबार में नाराज लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं थी। जिसमें विज होमगार्ड की कार्यप्रणाली से खफा हो गये।
क्या थी लोगों की शिकायते
जनता दरबार में एक व्यक्ति ने कहा कि वो बारह साल से जमीन के इंतकाल के लिए भटक रहा है। जब मंत्री ने तहसीलदार को इंतकाल के मामले में हो रही देरी की जांच करने के निर्देश दिए। इस दरबार में 216 लोगों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से संबंधित 153 शिकायतें रखी।
खुले दरबार में मंत्री अनिल विज ने शिकायतों के निपटान में देरी और थाने में आने वाले लोगों के प्रति पुलिस के व्यवहार पर नराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार के लिये सत निर्देश दिये। इस दौरान कैंट बीसी बाजार चौकी पुलिस और कैंट थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने सवाल खड़े। इन शिकायत कर्ताओं ने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाए समझौते का दबाव बना रही है। इतना ही नहीं कार्रवाई की मांग करने पर दुर्व्यवहार तक करते हैं। इस पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
अनिल विज ने साफ शब्दों में पुलिस को यह निर्देश दिए कि पुलिस जनता को परेशान करना बंद कर दे और कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, क्योंकि ये अनिल विज का इलाका है। जनता दरबार के बाद मीडिया से मुखातिब हुए अनिल विज ने न केवल पुलिस बल्कि अन्य सरकारी अधिकारियों को भी कड़े शब्दों में कहा कि अधिकारी या तो अपने काम करने तरीका सही कर लें या फिर तबादले के लिए तैयार रहें।