नई दिल्ली: हरियाणा सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो राज्य को कैशलेस बनाना चाहती है। हरियाणा सरकार राज्य के सभी पंचों और सरपंचों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की प्रद्धतियों का प्रशिक्षण देगी।
डीएस ढेस्सी ने इसकी जानकारी देते हुए डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हुई बैठक में इसकी जानकारी दी। बैठक में ढेस्सी ने प्रशासनिक सचिवों से जन साधारण को कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी अभियान चलाकर देने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के लेन-देन और उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार की जाने वाली अदायगियों का अधिक से अधिक कैशलेस भुगतान के लिए पोईंट आॅफ सेल डिवाइस मशीनें जल्द उपलब्ध करवाई जाएंगी।