नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री दिल्ली की जनता के पैसों से मौज मस्ती कर रहे हैं. बात उठती है तो बीजेपी नेता शोर मचाते हैं, फिर पलटकर करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वही पुराना राग अलापते हुए जनता के बीच जाकर, ' दिल्ली में काम न करने की सारी तोहमत पीएम मोदी के मत्थे थोप देते हैं.' गौरतलब है कि मौसम की त्रासदी झेल रही स्थानीय जनता चिकन गुनिया जैसी बीमारी से मरी जा रही है और राज्य के मंत्री विदेशी यात्रा पर जनता की कमाई लुटा रहे हैं.
मंत्री जनता के पैसों से कर रहे हैं मौज
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी खजाने के पैसे से फ़िनलैंड की यात्रा पर हवाई जहाज से एक दिन के लिए सामान्यतौर पर हर साल आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने थे, लेकिन अब उनका दौरा एक दिन से 9 दिन का हो गया बताया जाता है. यही नहीं केजरीवाल के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय छत्तीसगण के दौरे पर हैं. और इसी तरह खाद्य आपूर्ति एवं पर्यावण मंत्री इमरान हुसैन सऊदी अरब के दौरे पर हैं. बताया जाता है कि गोपाल राय तो 20 को लौट रहे हैं. लेकिन बाकि मंत्रियों का कोई अता-पता नहीं है.
दिल्ली की जनता चिकन गुनिया की चपेट में
इस बीच देश की राजधानी दिल्ली की जनता चिकन गुनिया जैसी जानलेवा वायरल बुखार की बीमारी से जूझ रही है. बताया जाता है कि अब तक दर्जनों मौतें इस बीमारी से हो चूँकि है. बावजूद इसके केजरीवाल सरकार का कोई मंत्री इस खतरनाक बीमारी से जनता को बचाये जाने में कोई रूचि नहीं ले रहा है. जबकि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. समय से सफाई नहीं हो रही है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों को बीमारी से तत्काल निजात दिलाने के संशाधन भी आवश्यक्ता के मुताबिक नहीं हैं. बावजूद इसके डिप्टी सीएम ने अपना दौरा बढ़ा दिया है.
मौज कर रहे हैं केजरीवाल के मंत्री
सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया विदेश दौरे पर 'A ' श्रेणी के टिकट से यात्रा कर रहे हैं. यही नहीं उनके निजी सचिव पर 4 लाख रुपये खर्च किया गया है विदेश जाने के लिए. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली का आरोप है कि दिल्ली कि 'आप' सरकार जनता को गुमराह कर उन्हीं के पैसों पर विदेश की यात्रा का लुफ्त उठा रहे हैं. एक चैनल को दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि अधिकांश मंत्री पार्टी का प्रचार करने के लिए शहर से बाहर घूम रहे हैं और जनता पिस रही है.